अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चाभी के विवाह को लेकर दो दामादो में मारपीट

शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची महिला की बिगडी तबीयत

* अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग महिला ने तोडा दम
* नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में अजीबो गरीब मामला
अमरावती/दि.31 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अलीम नगर परिसर में दुपहिया वाहन की चाभी निकाले जाने को लेकर एक ही घर के दो दामाद आपस में भिड गये और दोनों के बीच जमकर मारापीटी भी हुई. जिसके बाद एक दामाद के रिश्तेदारों ने दूसरे दामाद के गौस नगर स्थित घर पर जाकर हंगामा मचाते हुए तोडफोड की. जिसकी शिकायत दर्ज करने हेतु गौस नगर निवासी दामाद की मां नागपुरी गेट पुलिस थाने पहुंची. लेकिन शिकायत दर्ज कराते समय उक्त महिला की तबीयत अचानक बिगड गई. जिसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराये गये. परंतु इलाज के दौरान उस महिला की अस्पताल में मौत हो गई. ऐसे में इस अजीबो गरीब मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अलीम नगर निवासी शाहरुख खान कमाल खान (32) तथा गौस नगर निवासी सोहेल उर्फ गोलू सैय्यद आपस में फुफेरे ससुर व दामाद है तथा दोनों की ससुराल एक ही घर में है. जिनके बीच वाहन की चाभी निकाले जाने की बात को लेकर आपस में झगडा हुआ तथा सोहेल उर्फ गोलू ने अपने भाई फैजान उर्फ मोनू के साथ मिलकर शाहरुख खान की जबर्दस्त पिटाई की. जिसके बाद शाहरुख खान को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराना पडा. इस बात की जानकारी मिलते ही शाहरुख खान के रिश्तेदार सोहेल उर्फ गोलू के गौस नगर स्थित घर पर पहुंचे और घर में घुसकर जबर्दस्त हंगामा करने के साथ ही घर के भीतर तोडफोड करते हुए घर में मौजूद लोगों से गालीगलौज कर उन्हें धमकाया गया. इन दोनों वारदातों में तलवार, कुल्हाडी व लट का जमकर प्रयोग किया गया.
इसके बाद सोहेल उर्फ गोलू की मां शबीना परवीन अपने बेटे शोएब सैय्यद इजराइल (34) व बेटी को साथ लेकर शिकायत दर्ज कराने हेतु ऑटो में सवार होकर नागपुरी गेट पुलिस थाने पहुंची. जहां पर शिकायत दर्ज कराते समय अचानक ही शबीना परवीन की तबीयत बिगड गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. यह देखते ही शबीना परवीन को तुरंत ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित असकरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. परंतु इलाज के दौरान शबीना परवीन ने दम तोड दिया.
इस मामले में शाहरुख खान की शिकायत पर सोहेल उर्फ गोलू, फैजान उर्फ मोनू तथा अलीम उर्फ बोमट्या सहित अलीम के भतीजे अवैस व अलीम के मामा कौसर के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस ने झगडे व मारपीट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. वहीं शोएब सैय्यद इजराइल की शिकायत के आधार पर शाहरुख खान, लियाकत अली व अरबाज खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 296, 324 (4), 351 (3) व 3 (5) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई है.

Back to top button