अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले के दो जंवाई कैबिनेट में

फुंडकर दर्यापुर तो, भुयार वरूड के हैं जंवाई

अमरावती/दि.16-महायुति को सात विधायक चुनकर देने के बाद भी फडणवीस कैबिनेट में अमरावती को पद नहीं मिल सका. जिससे नाराजगी बताई जा रही है, किंतु अच्छा समाचार यह मिल रहा है कि, जिले के दो दामाद फडणवीस कैबिनेट में स्थान पा सके हैं. वे हैं एड. आकाश फुंडकर, और पंकज भुयार. दोनों की ससुराल दर्यापुर और वरूड तहसीलों में रविवार शाम लोगों ने खुशी मनाई.
दर्यापुर तहसील के पिंपलोद निवासी भारत गोले की सुपुत्री स्नेहा का विवाह खामगांव के विधायक एड. आकाश फुंडकर से कुछ समय पूर्व अकोला में संपन्न हुआव. रविवार दोपहर जब एड. फुंडकर के मंत्री बनने का समाचार आया तो पिंपलोद ग्राम आनंदित हो गया. गोले परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया. उसी प्रकार परिवार ने भी अपनी बेटी-दामाद की खुशी में शिरकत की.
उल्लेखनीय है कि, भारत गोले को तीन पुत्रियां और एक पुत्र है. उनकी पुत्री स्नेहा पी.आर.पोटे कॉलेज में अभियांत्रिकी की डिग्री प्राप्त है. उनका पांडुरंग फुंडकर के पुत्र आकाश फुंडकर से विवाह हुआ. पांडुरंग फुंडकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहने के साथ अकोला से सांसद रह चुके हैं. दो साल पहले उनका निधन हो गया. फुंंडकर के योगदान को देखते हुए बीजेपी ने उनके पुत्र को कैबिनेट में अवसर दिया है.
वर्धा के विधायक पंकज भुयार वरूड-मोर्शी के निवासी पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे के दामाद है. ठाकरे की कन्या का शुभविवाह कुछ वर्ष पहले पंकज भुयार के साथ हुआ. इस दृष्टि से अमरावती जिले के दो जामाता (जंवाई) राज्य मंत्री परिषद में सहभागी हुए हैं. जिससे वरूड-मोर्शी में रविवार को खुशियां मनाई गई. ठाकरे परिवार को बधाई दी गई. भुयार लगातार तीसरीं बार वर्धा में शेखर शेंडे को परास्त कर विधानसभा पहुंचे है. दस वर्षों बाद वर्धा को मंत्री पद प्राप्त हुआ.

Back to top button