अमरावतीमहाराष्ट्र

अजमेर उर्स शरीफ के लिए हैदराबाद और काचीगुडा से दो विशेष ट्रेन

मध्य रेलवे भुसावल रेल प्रबंधक ने दी जानकारी

अमरावती/दि.3-राजस्थान के अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (रह.) के अकीदतमंदों के लिए अच्छी खबर यह है कि अजमेर शरीफ के 813 वें उर्स के लिए मध्य रेल प्रशासन ने हैदराबाद और काचीगुडा से से दो विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन दो विशेष ट्रेनों को चलाए जाने के कारण वर्तमान में अजमेर के लिए चलाई जा रही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण किया जा सकेगा, वहीं अकीदतमंदों को अजमेर शरीफ जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पडेगी.
मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सूत्रों ने आज यहां जारी विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की जानकारी में बताया है कि ट्रेन क्रमांक-07169 (हैदराबाद- अजमेर, विशेष) शुक्रवार, 3 जनवरी को सुबह 6 बजे हैदराबाद से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 6.15 बजे अजमेर शरीफ पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन क्रमांक-07170 (अजमेर- हैदराबाद, विशेष) बुधवार, 8 जनवरी को रात 8 बजे अजमेर से रवाना होगी और और तीसरे दिन की सुबह 07:45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. हैदराबाद से प्रस्थान करने के बाद इस ट्रेन को सिकंदराबाद, मलकाजगिरि, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, विजय नगर और नसीराबाद में स्टॉपेज दिया गया है. वापसी में यह ट्रेन इन्हीं स्टेशेनों पर ठहरेगी. इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 20 स्लीपर, 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन रहेंगे.

काचीगुडा-अजमेर वातानुकूलित स्पेशल की दो फेरियां
रेल सूत्रों के अनुसार ट्रेन क्रमांक-07171(काचीगुडा-अजमेर, स्पेशल) शुक्रवार, 3 जनवरी को रात 11 बजे काचीगुडा से चल कर प्रस्थान से तीसरे दिन दोपहर 2.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन क्रमांक-07172 (अजमेर-काचीगुडा, स्पेशल) बुधवार, 8 जनवरी को शाम 9.5 बजे अजमेर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 10 बजे काचीगुडा पहुंचेगी. इस ट्रेन को काचीगुडा से रवानगी के बाद मलकाजगिरि, बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, उमरी, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, विजय नगर और नसीराबाद में स्टॉपेज दिया गया है. इस ट्रेन में 17 थर्ड एसी और 2 ब्रेक कम जेनरेटर कोच रहेंगे.

मेमू स्पेशल की सेवा में विस्तार
वर्तमान में बडनेरा से अकोला होते हुए नासिक रोड के बीच चलाई जा रही मेमू स्पेशल की सेवा में विस्तार किया गया है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सूत्रों ने यहां जारी विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की जानकारी में बताया है कि ट्रेन क्रमांक-01211 (बडनेरा-नासिक रोड, मेमू स्पेशल) आगामी 31 मार्च 2025 तक अपनी सेवाएं देंगी. इसी तरह ट्रेन क्रमांक-01212 (नासिक रोड-बडनेरा, मेमू स्पेशल) की भी सेवा को 31 मार्च 2025 तक जारी रखा जाएगा. इस विशेष मेमू स्पेशल के ठहराव एवं समय सारिणी में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

Back to top button