अमरावती

अमरावती जिले में बुलेट ट्रेन को दो स्टॉपेज

जमीन अधिग्रहण के कामों में गति

धामणगांव रेल्वे/ दि.2 – नागपुर, मुंबई बुलेट ट्रेन के कामों को गति दिए जाने का काम किया जा रहा है. बुलेट ट्रेन अमरावती जिले की तीन तहसीलों से गुजरेगी. जिले में 74 किमी की दूरी तय करेगी. जिसमें जमीन अधिग्रहण के कामों को गति देने के लिए प्रशासन व्दारा प्रयास किए जा रहे है. आगामी कुछ सालों में नागरिकोें को बुलेट ट्रेन में सफर करने का अवसर प्राप्त होगा.
जिले के नागरिकों ने अब तक केवल एसटी बस, रेल्वे व विमान में ही यात्रा करने का अनुभव लिया है. किंतु अब कुछ सालों के पश्चात बुलेट ट्रेन का भी अनुभव लेते आएगा. इस संदर्भ में 22 नवंबर को हुई बैठक में जमीन अधिग्रहण को लेकर चर्चा की गई.
बॉक्स
43 गांव के सरपंचों से पत्रव्यवहार
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 128.77 जमीन संपदित की जाएगी. इस संदर्भ में 43 गांव के सरंपचों से तहसीलदार के मार्फत पत्रव्यवहार किया जा रहा है. मुंबई से नागपुर के बीच दौडने वाली बुलेट ट्रेन को 12 स्टॉपेज दिए गए है. जिसमें अमरावती जिले के दो स्टॉपेज का समावेश है.

Related Articles

Back to top button