अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे अभियांत्रिकी महा. के दो विद्यार्थियों का एचसीएल कंपनी में चयन

अमरावती /दि.24– स्थानीय पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय के संगणक विभाग से मनस्वी देशमुख व नीलेश देशमुख नामक दो विद्यार्थियों का एचसीएल नामक बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी में चयन हुआ है. जिसके चलते महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में खुशी एवं गर्व देखा जा रहा है. इन दोनों विद्यार्थियों का चयन बेहद कठिन चयन प्रक्रिया के जरिए हुआ. जिसमें लिखित परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार व मानव संसाधन साक्षात्कार का समावेश था और दोनों विद्यार्थियों ने अपनी तकनीकी ज्ञान के साथ ही संवाद कौशल्य व समस्याएं हल करने की क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा अपने कौशल्य व परीश्रम के दम पर यह उपलब्धि प्राप्त की.
इन दोनों विद्यार्थियों का पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल, संचालक डॉ. पी. एन. खोडके, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एम. जावंधिया, उपप्राचार्य मो. जुहेर, डीन कार्पोरेट रिलेशन डॉ. मोनिका जैन, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर प्रा. प्रतिक भट्टड, संगणक विभाग प्रमुख डॉ. विजय गडीचा सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने अभिनंदन करते हुए उन्हें भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी है.

Back to top button