उमेश कोल्हे हत्याकांड में पकडे गये दो संदिग्ध
कोतवाली पुलिस व क्राईम ब्रांच कर रही दोनों से पूछताछ
* लूटपाट के इरादे से ही हमला किये जाने की बात आयी सामने
* वारदात में करीब पांच से छह लोगों की गैंग के शामिल रहने का अंदेशा
अमरावती/दि.23– विगत मंगलवार की रात स्थानीय न्यू हाईस्कूल मेन के सामने घंटाघर की ओर जानेवाली संकरी सडक पर उमेश कोल्हे नामक मेडिकल व्यवसायी की तीन अज्ञात युवकों द्वारा चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की सघन जांच करते हुए कोतवाली पुलिस ने आज संदेह के आधार पर दो युवकों को अपनी हिरासत में लिया है. जिनसे बेहद कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिये गये दोनों युवकों के नाम मुद्स्सीर अहमद शेख ईब्राहीम (22, लालखडी) तथा शाहरूख पठान हिदायत खान (23, सुफियान नगर) बताये गये है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों युवकों से की गई पूछताछ में पता चला है कि, शहर में पांच से छह युवकों का एक गिरोह कार्यरत है. जिसमें ये दोनों युवक भी शामिल है. यह गिरोह शहर के उन व्यापारियों पर नजर रखता है, जो रात के समय सुनसान रास्तों से होकर अपने घर वापिस लौटते है. इसी के तहत इन युवकों द्वारा विगत कुछ समय से प्रभात चौक परिसर स्थित अमित मेडिकल के संचालक उमेश कोल्हे पर नजर रखी जा रही थी और इन युवकों ने पता किया कि, रात में अपनी दुकान बंद करने के बाद उमेश कोल्हे घंटाघर हनुमान मंदिर में दर्शन करने जाते है. जहां से वे घंटाघर की संकरी गली से होकर गुजरते हुए श्याम टॉकीज की ओर निकलते है और अपने लोकमान्य तिलक नगर स्थित घर हेतु रवाना होते है. चूंकि रात के समय घंटा घर परिसर की संकरी सी गली पूरी तरह से सुनसान रहती है. ऐसे में इन युवकों ने उसी गली में उमेश कोल्हे को दबोचने और लूटने का प्लान बनाया. जिसके तहत मंगलवार की रात तीन युवक पहले से तैयार किये गये प्लान के मुताबिक घंटाघर की गली के मुहाने पर खडे हो गये और जैसे ही घंटाघर मंदिर से होकर उमेश कोल्हे न्यु हाईस्कुल मेन के पास पहुंचे, वैसे ही उन्हें लूटपाट करने के इरादे से घेर लिया गया. इस समय उमेश कोल्हे ने जब इसका विरोध किया, तो तीन में से एक युवक ने अपने पास रखा चायना चाकू निकालकर उमेश कोल्हे की गर्दन पर वार करा दिया. जिससे उमेश कोल्हे की गर्दन में काफी गहरा घाव हो गया और अत्याधिक रक्तस्त्राव हो जाने की वजह से उनकी मौत हो गई.
इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही शहर में हंगामा मच गया था और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी, लेकिन घटनास्थल से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला था. साथ ही इस परिसर में रात के समय काफी अंधेरा रहने के चलते न्यू हाईस्कुल मेन में लगे सीसीटीवी फूटेज से भी कोई विशेष सहायता नहीं मिल पायी थी. ऐसे में पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढाते हुए करीब दो किमी के दायरे में स्थित परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले. साथ ही साथ घटना के समय प्रभात चौक से श्याम चौक होते हुए तहसील कार्यालय परिसरवाले रास्ते और घंटाघरवाली गली में कितने मोबाईल फोन एक्टिव थे, इसकी जानकारी निकालनी शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने पुख्ता तौर पर सबूत जुटाने के बाद दो युवकों को अपनी हिरासत में लिया. जिन्होंने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एक तरह से अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही इस हत्याकांड में शामिल अपने अन्य साथीदारों के नाम भी पुलिस को बता दिये है. जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
सिटी कोतवाली पुलिस तथा अपराध शाखा पुलिस ने संयुक्त रूप से इस मामले की जांच करने के साथ ही दावा किया कि, ज्यादा से ज्यादा आज शाम तक या कल सुबह तक उमेश कोल्हे हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे और इस मामले का पूरा पर्दाफाश कर दिया जायेगा.