अमरावतीमहाराष्ट्र

अप्पर वर्धा बांध के पास मिली लाश मामले में दो संदिग्ध कब्जे में

वनविभाग के जंगल में मिला था युवक का हाथ और सिर कटा हुआ शव

अमरावती /दि.10– स्थानीय अप्पर वर्धा बांध के पास जोलवाडी रोड के वनविभाग के जंगल में एक 30 वर्षीय युवक का हाथ और सिर कटा हुआ शव पुलिस को बरामद हुआ है. इस घटना से हडकंप मच गया था. पुलिस ने मृतक के दो रिश्तेदारों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी थाने में शिकायत दर्ज की गई थी कि, मोर्शी से 6 किमी दूरी पर स्थित मायवाडी ग्राम निवासी दुर्गादास पांडुरंग नेहारे (30) नामक युवक 6 जनवरी से लापता है. करीबन एक माह से दुर्गादास लापता रहने से परिवार के सदस्यों ने उसकी काफी तलाश की. लेकिन उसका कही पता नहीं चला. 8 फरवरी को आष्टी थाना अंतर्गत जोलवाडी परिसर में मजदूरों को वनविभाग के जंगल में दुर्गादास का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ. युवक के सिर और हाथ धड से अलग थे. मृतक के जेब से उसका आधार कार्ड मिला. इस कारण उसकी शिनाख्त हुई. मजदूरों ने तत्काल आष्टी पुलिस को घटना की जानकारी दी. पश्चात यह जानकारी मोर्शी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही मोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर, थानेदार नितिन देशमुख, उपनिरीक्षक अमोल बुरकुल, आष्टी के थानेदार मंगेश भोयर अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. वर्धा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर कावले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी मकेश्वर और एलसीबी का दल डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंच गया. घटना आष्टी थाना क्षेत्र की रहने से आष्टी पुलिस ने घटनास्थल का पंचनाका कर शव पोस्टमार्टम के लिए आष्टी के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. पश्चात कार्रवाई पूर्ण कर शव परिजनों को सौंपा गया है. इस प्रकरण में आष्टी और मोर्शी पुलिस संयुक्त रुप से जांच कर रही है. 9 फरवरी को मृतक दुर्गादास के दो रिश्तेदारों को संदेह के आधार पर कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु की है. इस घटना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है.

Back to top button