
यवतमाल/ दि.11 – उमरखेड शहर में अपराध शाखा पुलिस का दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, किसी घातक घटना को अंजाम देने के लिए दो व्यक्ति हथियारों के साथ घुम रहे है. इसपर पुलिस ने नागापुर के शेख आसिफ व उमरखेड के शेख इरशाद को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तलवार, एक चाकू, एक कोयता बरामद किया.
शेख आसिफ शेख नबी (21, नागापुर, रुपाला, तहसील उमरखेड) व शेख इरशाद शेख रहीम (22, जामा मस्जिद, साप्ताहिक बाजार, उमरखेड) यह दोनों हथियारों के साथ गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. अपराध शाखा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों का पकडा. शेख आसिफ के पास रखे खाकी रंग के बोरे की तलाशी ली, उसमें 2 हजार रुपये की लोहे की तलवार, 2 हतार 500 रुपए कीमत का धारदार कोयता और शेख इरशाद की तलाशी लेने पर उसकी कमर में रखा 1 हजार 500 रुपए कीमत का धारदार चाकू बरामद किया गया. अपराध शाखा पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को माल के साथ उमरखेड पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई सभी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल सांगले, पुलिस उपनिरीक्षक सागर भारस्कर, हेडकाँस्टेबल सुभाष जाधव, काँस्टेबल पंकज पातुरकर, सोहेल मिर्झा, मो. ताज, सुनील पंडागले, चालक दिगांबर गीते के दल ने की.