अमरावती

पानठेले से दो तलवारें जब्त

क्राइम ब्रांच की शिराला ग्राम में कार्रवाई

अमरावती/दि.28- शहर अपराध शाखा के दल ने पेट्रोलिंग के दौरान वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला ग्राम के एक पानठेले से दो तलवार जब्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आदेश उर्फ आदि नंदकुमार जवंजाल (22) है. बताया जाता है कि आदेश का शिराला ग्राम में पानठेला है. बसस्टैंड के पास अपने पानठेले में उसने किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से दो तलवार छिपाकर रखी थी. यह जानकारी पेट्रोलिंग के दौरान शहर अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे को मिलते ही उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, जवान गजानन ढेवले, चेतन कराले और सोहेल के दल को मिलते ही पुलिस के दल ने शिराला ग्राम के दादाजी धुनीवाले मंदिर के पास स्थित आदेश के पानठेले पर छापा मारकर दो तलवारें जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ वलगांव थाने में 4/25 आर्मएक्ट व 135 मुंबई पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button