* शिरजगांव पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.13 – शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र में किसानों के खेतों में सागौन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. जिसपर नकेल कसने के लिए शिरजगांव कसबा पुलिस ने परिसर में गश्त लगाना शुरु किया है. रविवार को शिरजगांव कसबा थाने में एक किसान ने अपने करजगांव खेत परिसर से पांच सागौन के पेड चोरी जाने की शिकायत दर्ज कराई थी.
इस आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु करते हुए आज सोमवार को मध्यप्रदेश के लामघाटी निवासी तानु शालिकराम जावरकर और लक्ष्मण जयरु जावरकर को हिरासत में लिया. उनके पास से अपराध में उपयोग में लायी गई दुपहिया नंबर एमएच 26/डी 9965 व 4 सागौन के लकडे सहित 40 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हरिबालाजी, सहायक पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पोपट अब्दागिरे, थानेदार दिपक वलवी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक रणजित सिंग ठाकुर, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सतीश खुनसे, संजय वंजारी, अमोल कपले, अमोल नंदरधने, नंदराम ने की.