अमरावती
शेंदुरजनाघाट व चांदूर रेलवे में दो किशोरियों का अपहरण

शेंदुरजनाघाट/ दि.30 – यहां रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी सहेली के घर जाने के बहाने घर से निकली, मगर वह अब तक वापस घर नहीं लोैटी. शेंदुरजनाघाट पुलिस थाने में युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई. इसी तरह चांदूर रेलवे के शिवाजी नगर निवासी 25 वर्षीय किशोरी घर में कुछ बताए बगैर ही श्ाुक्रवार के दिन घर से लापता हो गई. इस शिकायत पर चांदूर रेलवे पुलिस ने युवती का अपहरण किये जाने का अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की हेै.