राजुरा जलशुध्दिकरण केंद्र में घुसे दो आतंकवादी
पुलिस की सतर्कता से बंदक बनाए लोगाेंं को आजाद कराया
* दोनों आतंकवादी जिंदा पकडे
* पुलिस के मॉकड्रिल से परिसर में मची भगदड
अमरावती/ दि.8- फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के राजुरा स्थित नये जल शुध्दिकरण केंद्र में दो आतंकवादी हथियारों के साथ घुस गए. बंदूक की नोक पर यहां के कुछ कर्मचारियों को आतंकवादियों ने बंधक बना लिया. इसकी सूचना मिलते ही एटीसी, क्युआरटी, बीडीडीएस, कमांडो, पुलिस कर्मचारी ने आनन फानन में सतर्कता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बडे ही चालाकी से जाल बिछाकर दोनों आतंकवादियों को जिंदा गिरफ्तार कर लिया. बंधक बनाये व्यक्तियों को उनके चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाला. अचानक बडी संख्या में हथियारों के साथ पुलिस दल को देखकर परिसर में भगदड मच गई. जब लोगों को पता चला कि यह तो पुलिस का प्रात्याक्षिक (मॉकड्रिल) है तब जाकर लोगों ने चेन की सांस लेते हुए पुलिस के इस नाटक का आनंद लूटा.
फिलहाल आतंकवादियों की गतिविधियां व विभिन्न संगठनाओं की हलचल को देखते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के राजुरा स्थित जलशुध्दि केंद्र पर दहशत विरोधी कक्ष (एटीसी) जल्द प्रतिसाद पथक (क्यूआरटी), बम शोधक व नाशक (बीडीडीएस) व फे्रजरपुरा पुलिस की टीम ने आज संयुक्त रुप से मॉकड्रील किया. इस मॉकड्रील के दौरान जलश्ाुध्दिकरण केंद्र की नई इमारत के पंप हाउस में दो आतंकवादियों ने कुछ कर्मचारियों को बंधक बनाए जाने का दर्शाया. क्युआरटी के प्रशिक्षित कमांडो ने उन बंधको को आतंकवादियों के शिकंजे से छुडाया. यह मॉकड्रील पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में ली गई. मॉकड्रील के समय विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, बीडीडीएस के पुलिस निरीक्षक सदानंद मानकर, क्युआरटी के पुलिस उपनिरीक्षक विनोद चव्हाण, 10 कमांडो, फ्रेजरपुरा पुलिस थाने व एटीसी के कर्मचारी का समावेश था.