अमरावतीमुख्य समाचार

तापडिया सिटी सेंटर में घुसे दो आतंकवादियों को पकडा

जिंदा बम भी किया बरामद

* पुलिस दल की कार्रवाई से मॉल में मची भगदड
* दो घंटे तक चले पुलिस के नाटक का पता चलते ही लोगों ने उठाया आनंद
अमरावती/ दि.13 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल नगर चौराहे के पास बने नए तापडिया सिटी सेंटर में बम के साथ दो आतंकवादी घुस गए. मॉल के कुछ ग्राहकों को आतंकवादियों ने बंधक बना लिया. पुलिस कंट्रोल रुम से इसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस दल-बल के साथ मौेके पर पहुंचकर पूरे मॉल को घेर लिया. इतना नहीं नहीं तो पुलिस ने बडी चालाकी के साथ बंधक बनाए गए ग्राहकों को आजाद कराते हुए मॉल में घुसे दोनों आंतकवादियों को जिंदा पकडने में सफलता हासिल की. इसके अलावा आतंकवादियों ने अपने साथ लाया जिंदा बम भी बरामद किया. अचानक आंतकवादियों के मॉल में घुसने और बडी संख्या में पुलिस व्दारा कार्रवाई को अंजाम देते हुए देखकर मॉल में खरीदी करने आये ग्राहकों में भगदड मच गई. परंतु कुछ देर में लोगों को पता चला कि, यह तो पुलिस का एक नाटक (मॉकड्रील) था. तब लोगों ने इस नाटक का 2 घंटे तक जमकर लूत्फ उठाया.
देश की आजादी के स्वर्णमहोत्सवी वर्ष और आगामी त्यौहारों को देखते हुए शहर व जनता की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग व्दारा संभावित खतरे से निपटने के लिए प्रैक्टीस के तौर पर गोपाल नगर के तापडिया सिटी सेंटर नामक नए मॉल में आज प्रात्याक्षिक किया गया. इस प्रात्याक्षिक में पुलिस के दो जवानों को आतंकवादी के रुप में मॉल में प्रवेश करने लगाया. इसके बाद नकली बनाए गए दोनों आतंकवादियों ने मॉल के कुछ ग्राहकों को बंधक बनाने का नाटक किया. साथ में एक नकली बम भी लेकर आये थे. पुलिस कंट्रोल रुम से सूचना मिलते ही सुबह ठिक 10 बजे क्युआरटी पुलिस का दस्ता व इसके पीएसआई चव्हाण, पुलिस निरीक्षक बोंडे के नेतृत्व वाले बम शोधक व नाशक दल के जवान, स्पेशल ब्राँच के पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव व उनका दल, पुलिस कर्मचारी ऐसे करीब 35 से 40 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रात्याक्षिक दिखाते हुए दोनों आतंकवादियों को जिंदा गिरफ्तार करने के साथ ही आतंकवादियों ने लाया बम भी बरामद किया. इस नाटक को देखकर मॉल में उपस्थित ग्राहकों में भगदड मच गई. जब लोगों को समझ आया कि, यह तो पुलिस का एक नाटक है. तब दोपहर 12 बजे तक चले इस नाटक का उपस्थित सभी लोगों ने जमकर मजा लूटा.

Related Articles

Back to top button