अमरावतीमुख्य समाचार

कश्मीर में दो आतंकियों को मार गिराया

मेजर पाथरकर का महाराष्ट्र गौरव से सम्मान

अमरावती/दि.8- जिले के सुपुत्र मेजर आनंद पाथरकर को राज्य शासन के महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर यहां सम्मानित किया गया. जिलाधीश पवनीत कौर के हस्ते बुधवार को नियोजन भवन में आयोजित कार्यक्रम में मेजर पाथरकर का सम्मान किया गया. शाल ओढाई गई. श्रीफल प्रदान किया गया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अपना कर्तव्य निभाते हुए मेजर आनंद ने दो आतंकवादियों को मार गिराया और उत्कृष्ट साहस का परिचय दिया.
मेजर पाथरकर को 2019 में राष्ट्रपति की तरफ से शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसी कामगिरी के लिए उन्हें महराष्ट्र शासन का गौरव पुरस्कार दिया गया. मेजर पाथरकर ने कश्मीर में आतंकवादी विरोधी अनेक ऑपरेशन में भाग लिया. उन्होंने पुलवामा में दो आतंकी मार गिराए थे.

Back to top button