अमरावती

खेतों से सामग्री चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

* चांदूर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र में दिया था वारदातों को अंजाम
* 64 हजार का माल बरामद
अमरावती/ दि.25 – ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने चांदूर रेलवे पुलिस थाने में नामजद खेतों से सामग्री चुराने वाले सुभाष ढोणे व विनोद चतारे नामक दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों चोरों के पास से 63 हजार 900 रुपयों कीमत का माल बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए चांदूर रेलवे पुलिस के हवाले किया.
सुभाष विश्वनाथ ढोणे (43) व विनोद पुरुषोत्तम चतारे (42, दोनों सोनगांव, चांदूर रेलवे) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात चोरों का नाम है. 23 मई के दिन चांदूर रेलवे पुलिस थाने में दफा 379, 34 के तहत खेतों की सामग्री चुराने का अपराध दर्ज किया था. चोरों ने 13 लोहे के एंगेल, 1 बंडल एल्युमिनियम के तार चुराए थे. तहकीकात के दौरान ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुभाष ढोणे व विनोद चतारे को गिरफ्तार किया. कडी पूछताछ के बाद उन्होंने चोरी करने का अपराध कबुल कर लिया. पुलिस ने उनके पास से चोरी किये गए 3 हजार 900 रुपए कीमत के लोहे के 13 एंगल, अपराध में उपयोग की गई 60 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीएच 6584 ऐेसे कुल 63 हजार 900 रुपयों का माल बरामद किया. दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए चांदूर रेलवे पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में नंदलाल लिंगोट, अमित वानखडे, प्रमोद खर्चे, उमेश बुटले, प्रवीण अंबाडकर, चालक सईद के दल ने की.

Related Articles

Back to top button