अमरावती

यात्री महिलाओं के पास से रकम लूटने वाली दो चोरनियां गिरफ्तार

राजापेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – एसटी बस व आटो सफर के दौरान महिलाओं के पास से रकम और जेवरात उडाने वाली दो महिलाओं को राजापेठ पुलिस ने गुरुवार शाम बडनेरा मार्ग से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं के पास से 40 ग्राम चांदी के जेवरात जब्त किये है.
नांदगांव खंडेश्वर के निवासी एक महिला 10 फरवरी को अपनी लडकी के साथ नांदगांव खंडेश्वर से एसटी बस में राजापेठ पहुंची. सफर के दौरान उसके पास से नगद 7 हजार 400 रुपये, चांदी के जेवरात व एटीएम के 8 हजार रुपए अज्ञात महिलाओं ने उडाए. इस मामले में अपराध दर्ज होने पर पुलिस ने जांच आरंभ की. जांच में इस मामले में मूलत: चंद्रपुर जिले के वणी की निवासी व फिलहाल शहर में रह रही 40 व 30 वर्षीय महिलाओं का सहभाग रहने की जानकारी पुलिस को मिली. उसके अनुसार पुलिस ने दोनों महिलाओं पर नजर रखी. दोनों आरोपी महिलाओं ने शहर में आटो सफर के दौरान कुछ महिलाओं के पास से माल उडाने का प्रयास करने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. उनके पास से 40 ग्राम चांदी के जेवरात जब्त किये गए है. यह कार्रवाई राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशाली काले, राजेश पाटिल, किशोर महाजन, अतुल संभे, राहुल ढेंगेकर, दानीश शेख, अमोल खंडेझोड, विजय राऊत आदि ने की.

Related Articles

Back to top button