अमरावतीमुख्य समाचार

22 बैटरियां चुराने वाले दो चोरों को पकडा

अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/ दि.29– स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने बैटरी चोरी करने वाली टोली के दो आरोपियों को हिरासत में लिया हैैं.
मिली जानकारी के अनुसार भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी. इस मामले की जांच भातकुली पुलिस कर रही थी तभी अपराध शाखा की टीम भी एक मामले का पर्दाफाश करने के लिए भातकुली परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने बैटरी चोरी के चार आरोपियों का पता लगाया. उसके बाद अमरावती की इकबाल कॉलोनी में रहने वाले लुकमान शहा हबीब शहा और शेख इमरान शेख सादीक, को हिरासत में लिया. दोनों ने 22 बैटरियां चोरी करने की बात कबुल की. बैटरी चोरी में उसे दो अन्य आरोपियों ने भी सहयोग देने की बात कही. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भातकुली पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पीआई अर्जुन ठोसरे, उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, गजानन ढेवले, निलेश जुनघरे, सैयद इमरान, चेतन कराडे, अमोल बहादरपुरे ने की है.

Back to top button