अमरावती

प्रेमलता लुणावत डायलिसिस सेंटर के दो हजार डायलिसिस पूर्ण

रोटरी मिडटाउन एवं किडनी केयर क्लिनिक का उपक्रम

अमरावती/दि.2 – रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन एवं किडनी केयर क्लिनिक व्दारा संचालित प्रेमलता प्रकाशचंद लुणावत डायलिसिस सेंटर के 2 हजार डायलिसिस पूर्ण हो चुके है. यहां 600 रुपए में डायलिसिस किया जाता है. इसके पूर्व यहां पर 400 रुपए में डायलिसिस किया जाता था. किंतु डायलिसिस के दाम बढाए जाने पर अब यहां 600 रुपए में डायलिसिस किया जा रहा है.रोटरी मिडटाउन एवं किडनी केयर अस्पताल का एकमेव उद्देश्य है कि परिसर का कोई भी मरीज रुपयों के अभाव में डायलिसिस से वंचित न रहे. इस सेंटर पर आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों को प्राथमिकता दी जाती है.
प्रेमलता प्रकाशचंद लुणावत डायलिसिस सेंटर पर रोजाना तीन मशीनों व्दारा पांच मरीजों का डाएलसिस किया जा रहा है. डायलिसिस की शुरुआत यहां 23 मार्च 2020 में की गई थी तब से अब तक 2 हजार डायलिसिस पूर्ण किए जा चुके है. इस प्रकल्प के निर्माण के लिए प्रेमलता प्रकाशचंद लुणावत फाउंडेशन, श्रीरतनलाल एवं गीतादेवी ट्रस्ट, नंदकिशोर कलंत्री (वलगांव), आनंद स्वरुप पुरवार, किशोर गोयनका, डॉ. ओमप्रकाश सिकची, राजेश डागा, जय हेमराजानी, सुरेश झंवर, भरत लोया, दिलीपभाई पोपट, साहिल हरवानी, योगेश करवा, सुशीला मुंधडा ने योगदान दिया.
इस प्रकल्प की यह विशेषता है कि यहां पर केवल 600 रुपए में डाएलसिस किया जाता है जबकि रोटरी मिडटाउन को प्रत्येक डाएलसिस के लिए 1100 रुपए खर्च आता है. अन्य सेंटर पर डाएलसिस किए जाने पर 1500 रुपए देने पडते है. इस प्रकल्प के लिए हर माह 90 हजार रुपए दान राशि इकट्ठी करनी होती है. इस उपक्रम को सहायता करने वाले ऐसे दानदाता भी है जो की हर माह 40 हजार रुपए का योगदान देते है. जिसमें डॉ. राधेश्याम अग्रवाल, गजेंद्र काकपुरे, बालाजी प्रवासी मंडल, प्रमोद राठोड, संजय हरवानी, नरेंद्र भारानी, राजेश हुक्मीचंद हेडा, अनिल सिकची, प्रकाशचंद्र कोठारी, सुभाष यादव, स्नेहा मुंधडा, अनुपम झंवर, रोटरी क्लब ऑफ नासिक का समावेश है.
इसके अलावा जन्मदिन, शादी की सालगिरह तथा अन्य स्मृति अवसरों पर भी इस उपक्रम में दान देने का आहवान किया जाता है. इसके अतंर्गत 400 रुपए अथवा इसके मल्टिपल में डाएलसिस के लिए दान दे सकते है. आपके व्दारा दान दी गई छोटी राशि किसी की भी जान बचा सकती है. इस उपक्र में दान देने वाले दानदाताओं से दान देने का आहवान आयोजकों व्दारा किया गया है. इच्छूक दानदाता राजू मुंधडा के मोबाइल नंबर 9326977733 पर संपर्क कर सकते है. इस प्रकल्प के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है जिसमें किशोर केडिया, राजू मुंधडा, शीतलकुमार लुणावत, डॉ. निखिल बडनेरकर, आनंदीलाल डागा, हिरल अडिया, पाली अरोरा का समावेश है.

Related Articles

Back to top button