दो हजार अधिकारी-कर्मचारियों पर लोकसभा के मतगणना की जिम्मेदारी
4 जून को सुबह 8 बजे होगी प्रक्रिया की शुरुआत
अमरावती /दि. 16– लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 4 जून को स्थानीय लोकशाही भवन में होगी. इसके लिए अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा दल ऐसे करीबन 1900 मनुष्यबल लगनेवाला है. इसमें मतगणना का काम व अन्य काम के लिए अधिक कर्मचारी रहेगे. चुनाव विभाग द्वारा तैयारी शुरु कर दी गई है. मई माह के अंतिम सप्ताह में इस प्रक्रिया में तेजी आएगी.
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सभी ईवीएम विद्यापीठ रोड के लोकशाही भवन में स्थित स्ट्राँगरुम में रखी गई है. यहां 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी. प्रत्यक्ष में उसके दो घंटे पूर्व से यंत्रणा उपस्थित रहनेवाली है. इस समय चुनाव निरीक्षक व चुनाव निर्णय अधिकारी और 6 एआरओ भी रहनेवाले है. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 18 टेबल पर मतगणना होगी. मतगणना में 9 तहसीलदार तथा मतगणना पर्यवेक्षक, कर्मचारी व मायक्रो ऑब्झर्वर ऐसे 300 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी रहेगे. इसके अलावा टेंबूलेशन व पोस्टल बैलेट के लिए अधिकारी व कर्मचारी रहेगे. इस निमित्त प्रक्रिया का नियोजन शुरु है. आवश्यक मनुष्यबल को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ऐसी जानकारी चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रवीण देशमुख ने दी.
* इसके अलावा भी लगेगा मनुष्यबल
मतगणना प्रक्रिया के लिए भीतर और बाहर ऐसे कुल एक हजार से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रहेगे. आयोग को रिपोर्ट भेजने के साथ अग्निशमन, जलापूर्ति, स्वास्थ्य के लिए सीएस व डॉक्टर, विद्युत विभाग, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, हमाल, मंडप, विद्युत अभिकर्ता व उसके प्रतिनिधि व अन्य ऐसे कुल डेढ हजार से अधिक अधिकारी व कर्मचारी रहनेवाले है.