अमरावती/दि.5- तीन बार के सांसद और फिलहाल शिवसेना उबाठा नेता अनंत गुढे ने ओडिसा के बालासोर की रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, दो-तीन कर्मचारियों का निलंबन होगा और फिर दुर्घटना की फाइल बंद कर दी जाएगी. उसकी तैयारी भी शुरु हो जाने का दावा कर गुढे ने कहा कि, आधुनिक सिग्नल यंत्रणा में खराबी से हादसा होने का प्राथमिक अंदाज जताया गया है. अर्थात सिग्नल संभालने, ऑपरेट करनेवाले और देखभाल करनेवाले कर्मचारियों को बली का बकरा बनाए जाने की बात भी अनंत गुढे ने कही.
गुढे व्दारा जारी बयान में कहा गया कि, मृतकों के परिवारजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता मिल जाएगी, बस इतना ही. सवाल यह है कि क्या भीषण हादसे की कारण मीमांसा होगी क्या.
गुढे ने कहा कि, देश को आजादी मिले 75 वर्ष पूर्ण होने पर भी ऐसे रेल एक्सिडेंट विकास पर प्रश्न खडे करते हैं. दो लंबी दूरी की यात्री ट्रेनें होने से मृतकों की संख्या बढी है. इतना बडा एक्सिडेंट होने के बाद रेल मंत्री को त्यागपत्र देना चाहिए. किंतु लाल बहादुर शास्त्री का जमाना चला गया है. किंतु आगे ऐसा हादसा रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है.