फोटो- संबंधित
नागपुर/ दि. 05- पंच व्याघ्र प्रकल्प के पवनी बफर जोन में बाघ के दो शावकों को मृत अवस्था में पाया गया. रविवार की सुबह 7.30 बजे निरिक्षण करने वाले समुह को कक्ष क्रमांक- 255 में यह शावक मृत अवस्था में दिखाई पड़े. शावकों के पास बाघीन व तेंदुए के पगमार्क दिखाई दिए. परिसर में एक नर बाघ होने की जानकारी भी विभाग को मिली है. दोनों शावक के मृत्यु का कारण अभी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. दोनों मृत शावक 27 व 28 अगस्त को कैमरे ट्रैप में दिखाई दिए थे. यही शावक 29 अगस्त को खापा संरक्षण कुटी के पास दिखाई दिए थे. जिसके बाद यह दोनों ही घने जंगल में चले गए थे. दोनों शावकों पर ध्यान देने के लिए कैमरा ट्रैप लगाया गया था. इन क्षेत्र में बाघ की आवाज भी सुनाई दी गयी थी. चार दिन पहले 31 अगस्त को कक्ष क्रमांक -255 व मायक्रो पहाड़ी परिसर में एक शावक के साथ बाघीन का पगमार्ग भी दिखाई दिया था. इस क्षेत्र में शनिवार 2 सितंबर को कैमरा ट्रैप में पूर्व पेंच की बाघीन टी-24 होने की जानकारी विभाग को मिली थी.