पोहरा जंगल में शेर का शिकार करने वाले दो गिरफ्तार
आरोपियों ने अपराध कबुल किया, शेर के पांच नाखून, भाला बरामद
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २४ – मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट के क्राईम सेल व सिपना वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने शेर व वन्य प्राणियों के अवयव के साथ चार दिन पूर्व गिरफ्तार किये सात आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर धारणी तहसील के एक गांव से कल शुक्रवार के दिन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से शेर के पांच नाखून, साढे तीन सेंटीमीटर शेर की खाल व भाला बरामद किया गया है. दो वर्ष पूर्व पोहरा जंगल में शिकार किये जाने का अपराध दोनों आरोपियों ने कबुल कर लिया है. इस मामले में अब कुल ९ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मेलघाट के क्षेत्र संचालक तथा अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एमएस रेड्डी, सिपना वन्यजीव विभाग परतवाडा के उपवन संरक्षक अविनाश कुमार, गुगामल वन्यजीव विभाग के उपवन संरक्षक विनोद शिवकुमार के मार्गदर्शन में सहायक वनसंरक्षक कमलेश पाटिल वन परिक्षेत्राधिकारी सम्राट मेश्राम, ढाकणा के आरएफओ हिरालाल चौधरी, तारुबांदा के आरएफओ सुहास मोरे, वायबी मारोडकर, कोलकास क्षेत्र के वनरक्षक प्रियंका कुलट, हरिश देशमुख आदि की टीम ने यह कार्रवाई की.
-
मध्यप्रदेश से कनेक्शन
तारुबांदा परिक्षेत्र के जंगल में दो वर्ष पूर्व शेर का शिकार किये जाने की बात गिरफ्तार किये गए आरोपियों ने कबुल कर ली है. इसके कारण उस शेर के सभी अवयव की खोज करते समय कल शुक्रवार को धारणी तहसील के एक गांव से गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास केवल साढेतीन सेंटीमीटर शेर की खाल व शेर के पांच नाखून मिले. इन आरोपियों का मध्यप्रदेश से कनेक्शन होने की बात उजागर हुई है, जिससे आरोपियों की संख्या और अधिक बढने की संभावना जताई जा रही है.