अमरावतीमहाराष्ट्र

पश्चिम महाराष्ट्र के सह्याद्री व्याघ्र प्रकल्प में जाएगे ताडोबा से दो बाघ

चंद्रपुर/दि.29– विश्वप्रसिध्द ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में तेजगती से बढ रहे बाधों की संख्या के कारण ताडोबा के दो बाघ एनटीसीए की अनुमती के अनुसार मई महिने के आखरी सप्ताह में पश्चिम महाराष्ट्र के सह्याद्री व्याघ्र प्रकल्प में छोडा जाएगा. जिसके लिए ताडोबा प्रशासन की ओर से काम शुरू कर दिए गए है.

बता दें कि इस समय सह्याद्री व्याघ्र प्रकल्प में एक भी बाघ नही है और उनका अस्तित्व कायम रुप से बचाने के लिए राज्य के वनविभाग ने यह कदम उठाया है. मिली जानकारी के अनुसार पहले टप्पे में दो बाघ छोडे जाएगें. जिसके बाद छह बाघ ऐसे कुल आठ बाघ सह्याद्री व्याघ्र प्रकल्प में छोडे जाएगे. इसी तरह इस प्रकल्प के लिए प्राधिकरण की ओर से 10.50 करोड रुपये मंजुर किए गए है. इस संदर्भ में ताडोबा में आने वाले पर्यटकों से बात करने पर उन्होनें ताडोबा पर्यटन के दौरान दिखने वाले बाघों को शिफ्ट न कर, जिन स्थानों पर मानव-वन्यजीव संघर्ष की संख्या बढ रही है. उन स्थानोें से बाघों को पकडकर अन्य व्याघ्र प्रकल्प में छोडे जाने के लिए ताडोबा प्रशासन ने सोचना चाहिए. ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है.

Back to top button