अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर बाजार में रेत तस्करी करते दो ट्रैक्टर धरे गये

चांदूर बाजार/दि.25– चांदूर बाजार तहसील के अवैध मुरुम व रेती उत्खनन व ढुलाई प्रतिबंधक पथक द्वारा विगत 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए रेत तस्करी करने वाले दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया.

पहली कार्रवाई शुक्रवार तडके 3.30 बजे आसेगांव चौराहें पर हुई. जहां पर एक ब्रास अवैध काली रेत की अवैध ढुलाई करते हुए शिवम माधव उपराले (आसेगांव) के बिना क्रमांक वाले ट्रैक्टर व ट्राली को जब्त कर आसेगांव पुलिस थाने में खडा किया गया. यह कार्रवाई पथक प्रमुख नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड, पटवारी प्रतिक चव्हाण, तलकीत व अतुल पाटिल द्वारा की गई.

वहीं दूसरी कार्रवाई शुक्रवार की सुबह 8.25 बजे की गई. जिसके तहत टाकरखेडा-चिंचोली नदी पात्र से एक ब्रास रेती की अवैध ढुलाई करने वाले विनोद कैथवास (टाकरखेडा पूर्णा) के ट्रैक्टर क्रमांक-एमएच-23/जे-5713 का पीछा करते हुए उसे राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में लिया साथ ही पंचनामा करते हुए ट्रैक्टर को आसेगांव पुलिस थाने में लाकर खडा किया. यह कार्रवाई पथम प्रमुख मंडल अधिकारी गजानन दाते, पटवारी नरेश मालोदे व मोहन पाखरे तथा कोतकाल आशीष वैराले व केतन भालेराव के पथक द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button