अमरावती/ दि.14 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास दो व्यक्ति अलग-अलग वाहन पर देशी शराब की तस्करी करते पकडे गए. पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने बोराला निवासी संतोष सोलंके व शिराला निवासी संतोष गुगलमाने के पास से एक मोपेड, एक मोटरसाइकिल, देशी शराब ऐसे कुल 1 लाख 7 हजार 600 रुपए का माल बरामद कर दोनों को माल समेत आगे की कार्रवाई के लिए वलगांव पुलिस के हवाले किया.
पुलिस आयुक्त के विशेष दल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आज सुबह वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के शिराला रेलवे क्रॉसिंग के पास छापा मारा. इस समय संतोष नामदेवराव सोलंके (40, बोराला, तहसील चांदूर बाजार) यह उसकी बजाज सिटी मोटरसाइकिल पर 180 एमएल की 72 बोतल बॉबी देशी शराब जिसकी कीमत 5 हजार 400 रुपए को अवैध तरीके से ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी को माल समेत धरदबोचा. इसी समय संतोष किसन गुगलमाने (25, शिराला) यह उसकी सुझूकी एक्सेस मोपेड वाहन पर 180 एमएल की 7 हजार 200 रुपए कीमत की 96 बोतल देशी शराब ले जाते पकडा गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 12 हजार 600 रुपए कीमत की देशी शराब, 95 हजार रुपए कीमत की 2 मोटरसाइकिल ऐसे कुल 1 लाख 7 हजार 600 रुपयों का माल बरामद कर आरोपियों को माल के साथ वलगांव पुलिस के हवाले किया. इस कार्रवाई में आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे का समावेश था.