* नांदगांव पेठ बस स्टैंड के पास की दुर्घटना
* टायर फटने के कारण ट्रेलर डिवायडर पर चढा था
* पुलिस, दमकल व जनता ने तीन घंटे की मेहनत के बाद यातायात सूचारु किया
अमरावती/ दि.13– नांदगांव पेठ बस स्टैंड चौराहे पर एक ट्रेलर का टायर फंट जाने के कारण वह ट्रेलर डिवायडर पर चढ गया. इस दौरान सामने से आ रहा दूसरा ट्रेलर तेजी के साथ उस ट्रेलर से जा भीडा. टक्कर इतनी भीषण थी कि, दोनों ट्रेलर का सामने का भाग पूरी तरह से चकनाचुर हो गया. दोनों ट्रेलर चालक केबिन में फंस गए. इस हादसे में उत्तर प्रदेश के मिथुन कुमार नामक एक चालक की मौत हो गई. जबकि दो लोगों को टे्रलर के पिछले भाग से केबिन काटकर बाहर निकाला गया. दोनों की हालत नाजूक बताई जा रही है. उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस, दकमकल विभाग की टीम और नागरिकों ने 3 घंटे तक मेहनत करने के बाद जेसीबी, क्रेन की सहायता से दोनों ट्रेलर हटाकर रास्ते का यातायात शुरु किया.
लोहे की प्लेटे लेकर एक ट्रेलर नागपुर से मुंबई की ओर जा रहा था. नांदगांव पेठ बस स्टैंड चौक पर पहुंचते ही उस ट्रेलर का टायर फंट गया. जिससे ट्रेलर के चालक का संतुलन बिगडने के कारण ट्रेलर डिवायडर पर चढ गया. यह हादसा सुबह 10.45 बजे हुआ. इसी बीच कंपनी की कारे भरकर मुंबई से नागपुर की ओर जा रहा ट्रेलर पहले ट्रेलर से तेजी के साथ जा भीडा. यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों ही ट्रेलर के सामने का भाग चकनाचुर होकर बुरी तहर पचक गया. जिसके कारण लोहे की प्लेट ले जा रहे ट्रेलर की केबिन में चालक और कार लेकर जा रहे ट्रेलर की केबिन में दो लोग फंस गए. घटना की जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस की टीम मोैके पर पहुंची. परंतु दोनों विशालकाय ट्रेलर की सडक दुर्घटना होने के कारण इस मार्ग का यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया. ट्रेलर की केबिन में तीन लोग फंसे हुए थे. इसके लिए दमकल विभाग की सहायता ली गई. खबर मिलते ही दमकल विभाग प्रमुख सैय्यद अन्वर अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों ट्रेलर आमने सामने से इस कदर पिचक चुके थे कि उसमें फंसे लोगों को निकालना बडा पेचिदा काम था. दोनों ट्रेलर की टक्कर में ट्रेलर में रखी एक कार भी बीच में आकर पूरी तरह से चकनाचुर हो गई. स्थिति को देखते हुए पुुलिस व दमकल विभाग की टीम ने ट्रेलर के पिछले भाग से ट्रेलर की केबिन काटकर कडी मेहनत के बाद तीन व्यक्तियों को ट्रेलर से बाहर निकाला. इस सडक दुर्घटना में नागपुर से मुंबई की ओर जा रहे ट्रेलर चालक उत्तर प्रदेश निवासी मिथुन कुमार की मौत हो गई. जबकि दूसरे टे्रलर की केबिन में फंसे दो लोगों को गंभीर घायल अवस्था में निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया. दोनों की हालत नाजूक बताई जा रही है और उनका नाम भी फिलहाल पता नहीं चल पाये. इसके बाद जेसीबी, हैड्रोलिक क्रेन की सहायता से दोनों टे्रलर को करीब 3 घंटे बाद दोपहर 2.15 बजे सडक किनारे हटाकर यातायात सूचारु किया गया. इस सडक हादसे के कारण यातायात ठप्प होकर वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी. आखिर तीन घंटे बात यातायात सूचारु हुआ.