धामणगांव रेलवे/दि.28 – एक ओर नायगांव स्थित रेती घाट की निलामी को जैसे तैसे कुछ ही दिन हुए है. तहसील के बकाया 6 रेती घाट में धडल्ले से रेती चोरी की जा रही है. ऐसे में रेती तस्करों के खिलाफ उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव ने अभियान छेडा. इस बीच रेती चुराने वाले दो ट्रैक्टर बरामद करने से रेती तस्करों में खलबली मच गई.
धामणगांव रेलवे तहसील के चिंचोली रेती घाट से दिनदहाडे लापरवाही के कारण रेती तस्करी जोरों पर हो रही है. इस बारे में इससे पहले काफी शिकायतें मिल रही थी. परंतु राजकिय आशीर्वाद के चलते जमकर तस्करी शुरु की. इस दौरान गणतंत्र दिवस के दिन पुलिस उपविभागीय अधिकारी जितेंद्र जाधव ने चिंचोली रेती घाट के पास से अवैध तरीके से रेती चुराने वाले दो ट्रैक्टर पकडकर मंगरुल दस्तगीर पुलिस के हवाले किया. इस कार्रवाई में उपविभागीय अधिकारी जितेंद्र जाधव के साथ पुलिस कर्मचारी ज्ञानेश्वर देवतले, पवन बाबडकर का समावेश था. इस समय जाधव ने बताया कि, किसी भी तरह की रेती तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कही भी रेती तस्करी होते दिखाई दी तो तत्काल संपर्क करने का आह्वान उन्होंने किया.