कर्नाटक से आनेवाला दो ट्रक सुगंधित तंबाकू पकडा
बल्लारपुर पुलिस की सहायता से नागपुर और अमरावती अन्न व औषध विभाग के उडनदस्ते की कार्रवाई
* चार लोग गिरफ्तार, 1.11 करोड का माल जब्त
अमरावती/दि.21- राज्य में हर तरफ गणेशोत्सव और महालक्ष्मी की धूम शुरु रहते प्रतिबंधित सुगंधित पान मसाला का साहित्य लेकर जाने वाले दो ट्रक चंद्रपुर-बल्लारपुर मार्ग पर विसापुर टोल नाका के पास रोककर कब्जे में लिए गए बल्लारपुर पुलिस की सहायता से नागपुर और अमरावती अन्न व औषधी प्रशासन के उडनदस्ते ने मंगलवार की देर रात यह कार्रवाई की. इस प्रकरण में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे माल समेत 1 करोड 11 लाख रुपए का सागर पान मसाला का माल जब्त किया गया है. दोनों ट्रक कर्नाटक राज्य के बिदर से नागपुर की तरफ सुगंधित तंबाकू लेकर आते रहने की जानकारी जांच में सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के नाम कर्नाटक के बिदर जिले में आनेवाले धनुरा ग्राम निवासी चालक रवींद्र कमन्ना, श्रीकतनल्ली निवासी अनिल शरनेया, क्लीनर शिवकुमार कत्तिमनी और बिदर निवासी संतोष बलाथे है. इन चारों आरोपियों के अलावा नागपुर निवासी अजय कामनानी, बिदर निवासी दीपक कोठारी, अरविंद मिश्रा, सूर्यप्रकाश पांडे, हैदराबाद निवासी इस्माईल शेख, मुज्जमील रहमान उर्फ जामील, तेलंगाना के राजेंद्रनगर निवासी वाहन संचालक सैयद मुनवर रहमान और गोस उद्दीन शेख दाउद को भी आरोपी बनाया गया है. इन सभी 12 आरोपियों के खिलाफ बल्लारपुर थाने में अन्न व सुरक्षा मानद कानून 2006 की धारा 26 (1), 26 (2) (1), 26 (2) (4) समेत सह धारा 30 (2) (1) और भादवी की धारा 188, 273 और 328 के तहत मामला दर्ज किया गया है. नागपुर के सहायक आयुक्त आनंद महाजन, चंद्रपुर के सहायक आयुक्त रोहनई शहा के मार्गदर्शन में बल्लारपुर थानेदार उमेश पाटिल के सहयोग से गुप्तवार्ता विभाग के अन्न सुरक्षा अधिकारी यदुराज दहातोंडे, राजेश यादव, संदीप सूर्यवंशी और चंद्रपुर अन्न सुरक्षा अधिकारी प्रफुल टोपले, प्रवीण उमप, गिरीश सातकर ने विसापुर टोल नाका परिसर में जाल बिछाकर संयुक्त रुप से कार्रवाई की.