अमरावती

तिवसा में रेती के दो ट्रक पकडे

51 लाख 10 हजार का माल बरामद

तिवसा/ दि.13 – राष्ट्रीय महामार्ग से तिवसा से अमरावती की ओर जा रहे ओवरलोड रेती से लदे दो ट्रक तिवसा पुलिस ने पकडे. पुलिस ने इस कार्रवाई में ट्रक समेत 51 लाख 10 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार तडके ट्रक क्रमांक एमएच 27/बीएक्स-5153 व ट्रक क्रमांक एमएच 27/पीएक्स 7770 यह दोनों ट्रक अवैध तरीके से ओवरलोड रेती भरकर जा रहे थे. पुलिस ने तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र के वरखेड फाटे के पास दोनों ट्रक बरामद किये. इस मामले में शेख रसीद शेख हबीब (42, अमरावती), जावेद खान हारुण खान (50, अमरावती), इरशाद हुसैन मोहम्मद हुसैन (42, अमरावती) यह तीनों आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने तीनों के खिलाफ दफा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की.

Back to top button