अमरावती

बागापुर फाटे पर रेत के दो ट्रक पकडे

  • ग्रामीण पुलिस के अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.30 – जिले के चांदूर रेलवे पुलिस स्टेशन अंतर्गत बागापुर फाटे के पास कल रात ग्रामीण पुलिस अपराध शाखा का दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दल ने बागापुर फाटे के पास अवैधरुप से रेती की तस्करी कर रहे दो ट्रक पकडकर थाने में जमा कर दिये. इस ट्रक में 7 ब्रास रेेत थी, जिसकी कीमत 49 हजार रुपए बताई गई है. पुलिस के अनुसार उन्होंने जब ट्रक रोके तो उस ट्रक में चालक राजू विष्णु राउत (26) व मंगेश बरडे (30) यह दोनों चालक थे. जिनके पास रेत यातायात की रायल्टी तक नहीं थी.यह ट्रक संदीप प्रभाकर शेंडे के बताये गए है. जो फिलहाल फरार है. जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के आदेश पर पीएसआई विजय गराड, एएसआई मुलचंद भांबुरकर, हेडकाँस्टेबल सुनील केवतकर, संतोष तेलंग, बलवंत दाभणे, मंगेश लकडे, चालक नितीन कलमकर आदि ने यह कार्रवाई की है.

Back to top button