अमरावतीमहाराष्ट्र

रेती की तस्करी करनेवाले दो ट्रक जब्त

राजस्व प्रशासन की कार्रवाई

चांदुर बाजार/दि. 5 – रेती की तस्करी करनेवाले दो ट्रक राजस्व प्रशासन के दल ने पकडकर तहसील कार्यालय में जमा कर दिए.
तहसीलदार रामदास शेलके द्वारा अवैध उत्खनन व यातायात पर पाबंदी लगाने के लिए नियुक्त किए दल द्वारा गोपनीय जानकारी के आधार पर 4 फरवरी की रात 1.30 बजे के दौरान बेलोरा गांव में अवैध रेती से भरा ट्रक बिना रॉयल्टी के दिखाई देने पर जब्त कर लिया और तहसील कार्यालय में लाकर खडा कर दिया गया. इसी तरह मंगलवार को दोपहर में तहसीलदार रामदास शेलके और उनका वाहन चालक नंदू पावडे यह अमरावती से चांदुर बाजार आ रहा था तब बोराला गांव के पास उन्हें रेती से भरा दुसरा ट्रक दिखाई दिया. पूछताछ करने पर चालक के पास रॉयल्टी नहीं थी. इस ट्रक को भी जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई तहसीलदार सहित पटवारी प्रतिक चव्हाण, हरीश तलकित, नायब तहसीलदार मनीष यंबलवार, कोतवाल दिनेश राठोड, चालक नंदू पावडे, श्रीकांत पवार ने की.

Back to top button