अमरावतीमुख्य समाचार

दो दुपहिया आमने सामने टकराई, सर्पमित्र की मौत

कारंजा से मानोरा मार्ग पर दुर्घटना, तीन गंभीर

अमरावती/ दि.16 – दो दुपहिया की आमने सामने भीडंत होकर हुई दुर्घटना में एक की जगह पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर जख्मी होने की घटना 15 सितंबर की शाम 5 बजे के दौरान कारंजा से मानोरा मार्ग पर वाकी फाटे के निकट अडान नदी के किनारे घटीत हुई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों दुपहिया का दर्शनी हिस्सा चकनाचुर हुआ. जिसमें मुर्तिजापुर के सर्पमित्र संजय दौंड की जगह पर ही मौत हो गई तथा विद्या संजय दौंड व 8 वर्षीय पार्थ संजय दौंड यह गंभीर जख्मी हुआ. इसी दुर्घटना में फुलउंबरी निवासी गणेश रमेश जमादार भी जख्मी हुआ.
गणेश जमादार व योगेश पत्रे यह दोनों एमएच 27/सीपी 6798 नंबर की दुपहिया पर कारंजा से मानोरा की ओर जा रहे थे. उसी समय विपरित दिशा से आने वाली एमएच 29/एयू 7041 नंबर की दुपहिया ने उन्हें आमने सामने टक्कर मार दी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस से तथा सचिन वानखडे की कार में घायलों को इलाज के लिए कारंजा उपजिला अस्पताल में दाखिल किया. किंतु इसमें से दोनों की तबीयत गंभीर रहने से उन्हें आगामी इलाज के लिए अकोला रेफर किया गया है. इस दुर्घटना में संजय दौंड की जगह पर मौत हुई, जबकि विद्या दौंड व उनका बेटा पार्थ गंभीर जख्मी है. इसी बीच एक दुपहिया पर सवार दोनों के पास छुरा मिलने से वे दोनों निश्चित कहा और किस लिए जा रहे थे, इसका मात्र पता नहीं चल पाया. कारंजा ग्रामीण पुलिस ने दुर्घटना की नोंद की है.

Back to top button