अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो दुपहिया चोर चढे पुलिस के हत्थे

राजापेठ पुलिस ने किया गिरफ्तार

* चोरी के दो दुपहिया वाहन व एक मोबाइल जब्त
अमरावती/दि. 7 – स्थानीय राजापेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर परिसर निवासी रोहित चंदीराम बसंतवानी के घर से एक्टीवा दुपहिया वाहन के चोरी हो जाने के मामले की जांच करते हुए राजापेठ पुलिस ने दो दुपहिया चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से बसंतवानी दुपहिया सहित चोरी की एक अन्य दुपहिया तथा एक मोबाइल हैंडसेट को जब्त किया. पकडे गए आरोपियों के नाम चेतन नरेंद्र चव्हाण (23, सोनोरा भिलटेक, तह. चांदुर रेलवे) व आशिश दिगंबर पाटिल (27, कल्याण नगर, अमरावती) बताए गए है. इन दोनों आरोपियों से राजापेठ पुलिस द्वारा चोरी एवं वाहन चोरी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुनित कुलट के नेतृत्व में पीएसआय मिलिंद हिवरे व पुलिस कर्मी सागर सरदार, पवन तिवारी, दिनेश भिसे, संजय कडू, पंकज गाठे व सूरज मेश्राम के दल द्वारा की गई. साथ ही इसमें सायबर पुलिस स्टेशन के निखिल माहुरे व अनिकेत वानखडे का भी सहयोग मिला.

Back to top button