
* कोतवाली पुलिस ने लिया हिरासत में
अमरावती/दि.9 – स्थानीय टोपे नगर परिसर स्थित देवगिरी बिल्डिंग में रहने वाले सतीश वानखडे की दुपहिया चोरी के मामले की जांच करते हुए कोतवाली पुलिस के दल ने गुप्त सूचना के आधार पर दो दुपहिया चोरों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी के तीन दुपहिया वाहनों सहित एक ई-बाइक को बरामद किया गया है. पकडे गये आरोपियों के नाम आकाश विनोद कंगाले (30, आदिवासी नगर, होटल महफिल के पीछे) तथा निखिल राजु गायकवाड (24, महेंद्र कालोनी, शोभ नगर) बताये गये है. दोनों चोरों ने दुपहिया चोरी की वारदातों को लेकर कबूली भी दी है. जिसके चलते उन्हें बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत गिरफ्तार किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन तथा कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर कोटनाके के नेतृत्व में पीआई विजया पंधरे, पीएसआई विजय गीते, पोहेकां घनश्याम यादव व दीपक श्रीवास, नापोकां प्रदीप राठोड, पोकां मंगेश ढेगेकर व अथर अली बगे द्वारा की गई.