वझ्झर फाटे पर दो दुपहिया भिडी, दो की मृत्यु
परतवाडा-धारणी हाईवे पर भीषण हादसा
* युवकों की मृत्यु से गांव में शोक लहर
परतवाड़ा /दि,10 – परतवाड़ा-धारणी महामार्ग पर वझ्झर फाटा के पास दो बाइक आपस में भिडी और भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद काफी देर तक रास्ते का ट्राफीक जाम हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया और रास्ते को सुचारु कर मृतदेहों को तत्काल अस्पताल में रवाना किया. दोनों युवकों की जान चली जाने से ग्रामीणों में शोक व्याप्त हो गया था. मृतकों के नाम गजानन शनवारे और अजय जामूनकर बताये गये हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गजानन शनवारे घाटलाडकी व अजय जामुनकर भुलोरी यह दोनों अपने-अपने बाइक से परतवाड़ा धारणी महामार्ग पर स्थित वझ्झर चेक पोस्ट फाटे के पास से गुजर रहे थे. उसी समय दोनों की बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. दोनों बाइक के बीच हुई टक्कर इतनी भयावह थी कि, दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की भीषण आवाज सुनकर गांव के सभी लोग घटनास्थल पर दौड़े. हादसे की स्थिति इतनी भयंकर थी कि, दोनों युवकों को गंभीर रुप से चोटे आने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उन दोनों की बाइक के परखच्चे उड़ गये और पूरे रास्ते पर वाहनों के टुकडे पड़े थे.
इस हादसे के बाद काफी देर तक रास्ते पर यातायात जाम हो गई. लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का पंचनामा किया रास्ते पर बिखरी पड़ी गाडी के टुकडे और लाशों को लोगों की मदद से रास्ते के किनारे किया गया और लाशों को उपजिला अस्पताल भेजा है. आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. पिछले सप्ताह इस प्रकार की दुर्घटना मोर्शी में हुई थी. उसमें भी बाइक सवारों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी.