अमरावतीमहाराष्ट्र

दो दुपहिया आमने-सामने टकराई, एक मृत, तीन घायल

आर्वी थाना क्षेत्र की घटना

आर्वी/दि 11– दो दुपहिया आमने-सामने टकराने से हुई दुर्घटना में एक की मौत हो गई और तीन गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना बंढोना गांव के समीप गुरुवार को शाम 7 बजे हुई. दुर्घटना में मृतक का नाम बेढोना निवासी धनराज रामदास सावध (34) है. जबकि घायलो के नाम का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक धनराज सावध अपनी दुपहिया से जा रहा था , तब सामने से तेज रफ्तार से ट्रक आता दिखाी दिया. ट्रक से बचने के लिए प्रयास करते समय दुपहिया से धनरात का संंतुलन बिगड गया और सामने से आ रही एक दुपहिया से उसकी भिडंत हो गई. जिसमेंं धनराज की मृत्यु हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आर्वी पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गया. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया.

 

Back to top button