अमरावती

दो वरली मटका अड्डे पर छापा

11 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

* नगद समेत 1 लाख 20 हजार का माल बरामद
अमरावती-दि.30  फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के व्यंकय्यापुरा और भूमिपुत्र कॉलोनी में चल रहे वरली मटका अड्डे पर पुलिस के विशेष दस्ते ने छापा मारा. दोनों जगहों से पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा. विशेष दस्ते ने दोनों मामले में नगद रुपए, कैल्क्यूलेटर, मोबाइल, जुए की सामग्री ऐसे कुल 1 लाख 20 हजार 380 रुपए का माल बरामद कर आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया.
आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के व्यंकय्यापुरा में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने यहां से आरोपी मनीष रामरावआप्पा मुंजाडे (35, राजुरा), नूर मोहम्मद समसुल आरीफ (40, तपोवन), सैय्यद वज्जू सैय्यद अजीम (60, व्यंकय्यापुरा), अजय देवीदास जावरकर (48, व्यंकय्यापुरा) को वरली मटका खेलते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया. उनके पास से वरली मटके की सामग्री, नगद रुपए ऐसे कुल 5 हजार 180 रुपए का माल बरामद किया.
इसी तरह दूसरी कार्रवाई भूमिपुत्र कॉलोनी में की. यहां से पुलिस ने आरोपी मनीष महादेवराव मडवड (36, चपराशीपुरा), राहुल दीपकराव खाकसे (36, तिवसा), हर्षद बालकृष्ण मोहोड (23, राहुल नगर), मनीष प्रकाश ठाकरे (30, चपराशीपुरा), अरुण ताराचंद खाकसे (40, चपराशीपुरा), आनंद रमेश चांडक (40, अंबागेट) को गिरफ्तार कर लिया. जबकि वरली मटका चलाने वाला अमर विजय गुडधे (36, चपराशीपुरा) फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद 510 रुपए, एक प्रिंटर, 11 कैल्क्यूलेटर, अलग-अलग कंपनी के 17 मोबाइल, वरली मटका का रिकॉर्ड रहने वाला रजिस्टर ऐसे कुल 1 लाख 15 हजार 200 रुपयों का माल बरामद किया. सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया.

Related Articles

Back to top button