24 हजार का माल बरामद
अमरावती-/ दि.24 पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अंबागेट और फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के सुंदरलाल चौक परिसर में छापा मारकर दो वरली मटका अड्डे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से करीब 24 हजार रुपए का माल बरामद किया है.
धर्मेश अशोक आलेकर (48, अंबागेट) व शेख नदीम शेख रहमान (चपराशीपुरा), नितीन सिताराम किल्लेकर (46, बिच्छु टेकडी) यह तीनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, काँस्टेबल दीपक श्रीवास्तव, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, लखन कुशराज, रोशन वर्हाडे को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर उन्होंने सबसे पहले खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अंबागेट परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. इस समय आरोपी धर्मेश आलेकर लोगों से रुपए लेकर वरली मटका नामक जुआ अड्डा चलाते हुए मिला. पुलिस ने उसकी तलाशी ली. उसके पास से वरली मटका के आंकडे लिखी चिठ्ठियां व नगद 7 हजार 100 रुपए बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी को माल के साथ आगे की कार्रवाई के लिए खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया.
इसी तरह फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के सुंदरलाल चौक परिसर में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने आरोपी शेख नदीम शेख रहमान व नितीन किल्लेकर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 1 हजार 630 रुपए नगर, 15 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल ऐसे कुल 16 हजार 630 रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत आरोपियों को फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया. इसी बीच पुलिस ने गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के विलास नगर परिसर में रोशन सूर्यभान वाटकर (19, रतनगंज) उसके मोबाइल पर अवैध तरीके से 3 हजार 600 रुपए कीमत की 48 बोतल देशी शराब ले जाते हुए पकडा गया. पुलिस ने देशी शराब व मोपेड ऐसे कुल 33 हजार 600 रुपयों का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया.