अमरावतीमुख्य समाचार

दो वाहनों से २९ गौवंश को छूडाया

तलेगांव दशासर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.३-तलेगांव दशासर पुलिस की टीम ने बुधवार को अवैध रूप से कत्तलखाने लेकर जा रहे दो वाहनों से २९ गौवंश को छूडाया.
तलेगांव बस स्टॉप चौक व महामार्ग पुलिस चौकी के पास थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में तलेगांव दशासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौवंश को छुडाया. तलेगांव बस स्टॉप चौक पर ट्रक नंबर एमएच-४० एएन-७५१७ को रोककर तलाशी लेने पर २० गौवंश को छुडाया. वहीं इस कार्रवाई के दौरान ट्रक व गौवंश सहित १३ लाख २२ हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. इस समय ट्रक चालक नागपुर के कामठी निवासी शेख महंमद शेख मुस्ताक को हिरासत में लिया गया. इसी तरह दूसरी कार्रवाई महामार्ग पुलिस चौकी के सामने की गई. इस दौरान पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन नंबर एमएच-३० बीडी-३४६७ को रोककर तलाशी ली गई. बोलेरो पिकअप वाहन से ९ गौवंश को छुडाया गया. इस कार्रवाई के दौरान बोलेरो पिकअप व गौवंश सहित ९ लाख ९० हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. कार्रवाई में पुलिस ने अकोला के मूर्तिजापुर निवासी शेख इमरान शेख खाजा व जाकीर अहमद अफसर अहमद को हिरासत में लिया. दोनों कार्रवाई में पुलिस ने २३ लाख १२ हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जीतेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में थानेदार अजय आकरे के नेतृत्व में तलेगांव दशासर पुलिस टीम के कर्मचारी संतोष सांगले, गजेंद्र ठाकरे, पवन अलोने, अमर काले, पवन महाजन, मनीष कांबले, संदेश चव्हाण, प्रदीप मस्के ने की.

 

 

Back to top button