अमरावती

दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार

चोरी का माल बरामद

  • राजापेठ डीबी स्क्वाड की कार्रवाई

  • कई घटनाओं को दिया अंजाम, चेन स्नैचिंग में भी हो सकते है शामिल

अमरावती/दि. ९ – अपने शौक को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर युवती, महिलाओं के हाथ से मोबाइल छिनकर भागने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इस मामले में पुलिस को आरोपियों की सरगर्मी से तलाश थी. ऐसे में राजापेठ पुलिस थाने के डीबी स्क्वाड ने कल गुरुवार की शाम मोबाइल लूटकर भागने वाले दो लूटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उनके पास से लूटे गये मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि कई चेन स्नैचिंग की घटनाओं में भी शातिर बदमाश शामिल होंगे, आज अदालत से पुलिस कस्टडी मिलने के बाद दोनों से कडी पूछताछ की जाएगी, ऐसी जानकारी राजापेठ के थानेदार किशोर सूर्यवंशी ने दी.
शुभम तायडे (२०, वडाली), राजीक शहा (२८, आझाद नगर) यह गिरफ्तार किये गए दोनों शातिर लूटेरों के नाम है. जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह नवाथे चौक व बायपास रोड पर फोन पर बात कर रही महिला के हाथ से मोबाइल छिनकर भागने की घटना उजागर हुई थी. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दफा ३९२ के तहत अपराध दर्ज करते हुए लूटेरों की तलाश शुरु की थी. मगर बदमाश पुलिस के साथ आंखमिचौली खेल रहे थे. इस दौरान राजापेठ के डीबी स्क्वाड को मिली गुप्त सूचाना के अनुसार आरोपी के घर छापा मारा और उसे गिरफ्तार करते हुए चोरी किये गए कुछ मोबाइल बरामद हुए. बताया जाता है कि शुभम तायडे पुलिस कर्मचारी का बेटा है. शराब, कबाब और बडे शौक पूरा करने के लिए दोनों आरोपी स्पोर्ट मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. मोबाइल चुराने के बाद कम दामों में बेचकर अपना शौक पूरा करते थे. आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी में लिया जाएगा. पुलिस को उम्मीद है कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में दोनों आरोपियों के और अन्य साथी भी हो सकते है, पूछताछ में कई लूट के मामले पर्दाफाश होने की उम्मीद है, पुलिस फिलहाल तहकीकात में जूटी हुई है, ऐसी भी जानकारी राजापेठ के थानेदार किशोर सूर्यवंशी ने दी.

Related Articles

Back to top button