अमरावती

दो दुपहिया में भिडंत, दो की मौत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – जिले के पथ्रोट पुलिस स्टेशन अंतर्गत पथ्रोट से परतवाडा रोड पर वाल्मिकपुर से परसापुर के बीच दो दुपहिया मोटरसाइकिल की आमने सामने भिडंत होने से हुई दुर्घटना में दोनों वाहन चालकों की मौत हो गई. मृतकों में सातेगांव निवासी अविनाश श्रीराम बोबडे (38) व मध्यप्रदेश के जनुना निवासी दिलीप रवि कास्देकर का समावेश है. जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को अविनाश बोबडे यह अपनी युनिफार्म गाडी क्रमांक एमएच 27/बीएच-5001 से सातेगांव से परतवाडा की ओर जा रहा था. बीच रास्ते में परसापुर पेट्रोल पंप के पास विपरित दिशा से आने वाले दुपहिया क्रमांक एमपी 48/एमआर-3029 के चालक ने उसकी दुपहिया को टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भिषण थी कि दोनों वाहनों के चालको की गंभीर जख्मी होने से मौत हो गई. मृत अविनाश के बडे भाई अनिल श्रीराम बोबडे (41) की शिकायत पर पथ्रोट पुलिस ने दूसरे वाहन के चालक दिलीप कास्देकर के खिलाफ दफा 279, 337, 338, 304 अ के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button