अमरावतीमहाराष्ट्र

दुपहिया पेड से टकराई, दो मृत, दो घायल

यवतमाल जिले के घुई ग्राम के पास हुई दुर्घटना

यवतमाल /दि. 7– शाला का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर गांव की तरफ रवाना हुए विद्यार्थियों की दुपहिया पेड से टकरा गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गए. यह दुर्घटना शनिवार की रात 10.30 बजे घुई गांव के पास घटित हुई. घायलों की हालत गंभीर रहने से उन्हें नागपुर रेफर किया गया है. इस घटना से कापसी गांव में शोक व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवकों के नाम वंश वासुदेवराव मानकर (14) और लंकेनाथ रामाजी देवनारे (22) है. जबकि घायलो में आदर्श महादेवराव भिसनकर (13) और सौरव शरद फाले (18) है. वंश और सौरव दोनों लासीना की शाला में पढते थे. शाला का सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शनिवार की रात चारो दोस्त सौरव फाले की दुपहिया क्रमांक एमएच 29-बीयू-9723 पर सवार होकर घुई मार्ग से कापसी जा रहे थे. एक ही दुपहिया पर चारों सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुपहिया तेज रफ्तार से रहने के कारण चालक का संतुलन बिगड गया और वह पेड से टकरा गई. इस कारण पीछे बैठे वंश और लंकेनाथ नीचे गिर गए. सिर पर मार लगने से दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि दुपहिया चालक सौरव और आदर्श दोनों घायल हो गए. उन्हें तत्काल ग्रामवासियों ने शासकीय अस्पताल में भर्ती किया. घायलों में आदर्श हालत गंभीर रहने से उसे नागपुर रेफर किया गया है. इस दुर्घटना के बाद लासीना के वैष्णवी आश्रमशाला व संत शिरोमणी गोरोबा महाविद्यालय प्रशासन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया है. दोनों युवकों की दुर्घटना में मृत्यु होने से कापसी गांव में शोक व्याप्त है. लाडखेड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

* पोता जाने से दादी का आधार गया
वंश मानकर को माता-पिता न रहने से दादी उसका पालनपोषण करती थी. वह वैष्णवी आश्रमशाला में कक्षा 9 वीं में था. वृद्धावस्था में दादी का वंश ही एकमात्र आधार था. दुर्घटना में वंश की मृत्यु होने से वृद्ध दादी का सहारा छिन लिया गया है.

Back to top button