अमरावतीमहाराष्ट्र

एसटी बस से दुपहिया वाहन भिडा, युवक घायल

बडनेरा रोड स्थित नवाथे चौक की घटना

अमरावती /दि.19– तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल बडनेरा रोड के नवाथे चौक पर एसटी बस से भिड गई. इस हादसे में दुपहिया पर सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इस सडक दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गया था. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक नांदेड जिले के बराडी ग्राम निवासी सुभाष चव्हाण यह एसटी महामंडल में चालक के रुप में कार्यरत है. वह 18 फरवरी को सुबह नांदेड जिले के मुखेड से अमरावती के लिए एसटी बस लेकर निकला था. जब यह बस नवाथे चौक पर रुकी, उस समय एक युवक तेज रफ्तार से अपनी दुपहिया चलाता हुआ सीधे एसटी बस से टकरा गया. इस हादसे में बाइक सवार युवक नीचे गिर गया और गंभीर घायल हो गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी और कुछ समय के लिए मार्ग का यातायात बाधित हो गया था. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने दुपहिया सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button