
अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – फोरव्हीलर वाहन ने दुपहिया को जबर्दस्त टक्कर मारने से हुई दुर्घटना में दुपहिया पर सवार दो लोगों की मौत हो जाने की घटना फे्रजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत पिंपलखुटा में कल गुरुवार को दोपहर 4.30 बजे के दौरान घटीत हुई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार उमेश चिंतामण वाकडे (32), अतुल रामकृष्ण मेश्राम (30, दोनों पिंपलखुटा) यह मृतकों के नाम है. यह दोनों कुर्हा से पिंपलखुटा में आते समय विपरित दिशा से आने वाले अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने उसकी दुपहिया को टक्कर मारी और वहां से भाग गये. दुर्घटना में अतुल की घटनास्थल पर ही तथा उमेश की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार पुंडलिक मेश्राम, पुलिस उपनिरीक्षक नितीन मगर व दल घटनास्थल पहुंचा.