अमरावती

दुपहिया की वन्यजीव से टक्कर, बाईक चालक की मौत

चांदूर बाजार /दि.31- तहसील के वणी बेलखेड़ा निवासी विकास बाबाराव ठाकरे (40) अपनी बहन से मिलने बाइक से कापुसतलनी जा रहे थे. अचानक नीलगाय ने उनकी बाइक क्र. एमएच 27 डीबी 2529 को जोरदार टक्कर मारी. विकास ठाकरे रोड पर गिर पड़े और वहीं पर उनकी मृत्यु हुई. नीलगाय वहां से भाग निकली. यावली-डवरगांव रोड पर घटी इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही माहुली जहांगीर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव जिला सामान्य अस्पताल भेज दिया. विकास की दुर्घटना में मृत्यु होने से ठाक रे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार का मुखिया चला जाने से परिवार निराधार हो गया है.
* पत्नी ने मांगी आर्थिक मदद
संपूर्ण अमरावती जिले में वन्य पशुओं का मुक्त संचार बढ़ने से नागरिक हैरान है. इसी वन्य पशु से विकास ठाकरे को जान गंवानी पड़ी. वन विभाग ने इसकी तत्काल दखल देकर आर्थिक मदद दिलाने की मांग मृतक विकास की पत्नी अर्चना ने वनविभाग से की है. अगर मदद नहीं दी तो बेटा कार्तिक, बेटी पूर्वा सहित संपूर्ण ठाकरे परिवार वनविभाग के कक्ष में आंदोलन करेगा, ऐसा इशारा मृतक की पत्नी अर्चना ने दी है.

Back to top button