अमरावतीमहाराष्ट्र
ट्रक और दुपहिया की भीडंत में दुपहिया चालक की मौत
कारंजा /दि.8– कामरगांव मार्ग पर खडे और रिफ्लेक्टर न रहे ट्रक को दुपहिया ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार की मृत्यु हो गई. यह घटना 5 जनवरी को रात 8 बजे के दौरान कारंजा- अमरावती मार्ग के विलेगांव फाटा के पास घटित हुई. मृतक युवक का नाम अभिजीत गोपी सोलंके (22)है.
जानकारी के मुताबिक मृतक अभिजीत सोलंके का आगामी माह विवाह था. सूत्रों के जानकारी के मुताबिक अभिजीत सोमवार की रात एम.एच. 24/बी.के.-1335 क्रमांक की दुपहिया से अमरावती से वाशिम की तरफ जा रहा था. तब दुर्घटनास्थल पर एम.एच.30 ई./5750 क्रमांक का ट्रक खराबी आने के कारण वही खडा था. लेकिन उसे किसी भी तरह का रिफ्ेक्टर नहीं लगा हुआ था. इस कारण अभिजीत को अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं दिया और दुपहिया पीछे से ट्रक से भीड गई. इस हादसे में अभिजीत की मृत्यु हो गई.