चारपहिया वाहन की टक्कर में दुपहिया चालक की मौत
अमरावती-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग के आशीर्वाद बार के पास की घटना

अमरावती /दि.4- नागपुर की तरफ से आने वाले चारपहिया वाहन चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना मेें गुरुदेव नगर निवासी 78 वर्षीय दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना अमरावती-नागपुर महामार्ग पर गुरुकुंज मोझरी के पास स्थित आशीर्वाद बीयर बार के निकट गुरुवार 3 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे के दौरान घटित हुई. दुर्घटना में मृत व्यक्ति का नाम गुरुदेव नगर निवासी रामभाउ शेषराव साबले है. जानकारी के मुताबिक रामभाउ साबले दुपहिया क्रमांक एमएच- 27/एबी-8827 पर सवार होकर गुरुदेव नगर गुरुकुंज से निजी काम निमित्त तिवसा मार्ग से जा रहे थे. तब आशीर्वाद बीयर बार के पास अचानक तेज रफ्तार से आर ही स्कॉर्पिओ क्रमांक एमएच-27/डीएल- 6262 के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में रामभाउ शेलके की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. तिवसा पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए तिवसा के उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया. आरोपी वाहन चालक आर्यनउद्दीन कलंदरउद्दीन पठाण (20) के खिलाफ धारा 281, 106 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. रामभाउ साबले अपने पीछे पत्नी और बेटे का भरापूरा परिवार छोड गये है.