अमरावतीमहाराष्ट्र

सडक हादसे में दुपहिया चालक की मौत

राधास्वामी सत्संग के पास घटित हुआ हादसा

अमरावती /दि.30– तेज रफ्तार दोपहिया वाहन ट्रैक्टर और एसटी से टकरा जाने से हुई दुर्घटना में दोपहिया सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका साथी घायल हो गया. उक्त हादसा रविवार की रात करीब आठ बजे शहर के बाहर राधास्वामी सत्संग के पास हुआ. मृतक की पहचान अनिल उर्फ सोनू विनायक सुखदान (33) और घायल की पहचान मंगेश ज्ञानेश्वर नेतनराव (29) के रूप में की गई है. दोनों माहुली (धांडे) के रहने वाले हैं.
घटना के समय मृतक और घायल दोनों दर्यापुर से मजदूरी का काम पूरा कर दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच-40/एवी-3538 से महुली गांव जा रहे थे. इसी दौरान राधास्वामी सत्संग के सामने दोपहिया वाहन चालक अनिल सुखदान ने आगे चल रहे टैंकर को ओवरटेक किया और आगे बढ़ते हुए एसटी से टकरा गया. इस हादसे में अनिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका साथी घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही एपीआई मंदार पुरी और पुलिस मौके पर पहुंची और वहां यातायात सुचारू कराया. मुतक के परिवार में वृद्ध मां और दो बहनें हैं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से माहुली गांव में शोक व्यक्त किया जा रहा है.

Back to top button