अमरावती

ट्रक की टक्कर में दुपहिया सवार की मौत

वाघोडा-धामक मार्ग की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – तेज रफ्तार ट्रक ने दुपहिया को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार की मौत हो गई. यह दुर्घटना नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के वाघोडा-धामक फाटा मार्ग पर स्मशान भूमि के पास शनिवार 6 फरवरी को दोपहर 2 बजे के दौरान घटीत हुई.
आम्रपाल अवधुतराव बाले (28, वाघोडा) यह मृतक का नाम है. आम्रपाल यह शनिवार को दोपहर दुपहिया क्रमांक एमएच 27/सीएस-4153 पर जा रहे थे. वाघोडा से धामक फाटे के पास स्मशानभूमि के निकट ट्रक क्रमांक एनएल 01/इडी-4956 ने उनकी दुपहिया को जबर्दस्त टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकला. इस दुर्घटना में गंभीर जख्मी हुए आम्रपाल की मौत हो गई. दुर्घटना की खबर मिलते ही नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया व लाश पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी. इस मामले में मृतक आम्रपाल के चचेरेभाई निलेश्वर अरुण बाले (33, वाघोडा) ने नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की . शिकायत पर ट्रक चालक मोहम्मद शरीफ मोहम्मद शहीद (56, सरायेमेदा, उत्तर प्रदेश) के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Back to top button