अमरावती

स्पीड ब्रेकर के चलते दुपहिया ट्रक से जा भीडी

धारणी के युवक की मौत, वायगांव फाटे की घटना

अमरावती/दि.30 – स्पीड ब्रेकर पर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आने वाली दुपहिया ट्रक से जा भीडी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अमरावती-परतवाडा मार्ग पर वायगांव फाटे के पास रविवार को सुबह 10 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. विजय किसनसिंह चव्हाण (धारणी) यह मृत दुपहिया सवार का नाम है.
एमएच 27/बीएक्स-0647 नंबर का ट्रक वलगांव से आष्टी की ओर जा रहा था. उसके पीछे से विजय चव्हाण यह एमएच 27/सीक्यू-7275 नंबर की दुपहिया से निकले थे. वायगांव फाटे के पास पहले स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टे न रहने से यह स्पीड ब्रेकर ट्रक चालक को नहीं दिखा. जिससे अचानक स्पीड ब्रेकर सामने दिखते ही ट्रक चालक ने ब्रेक दबाया. उसी समय पीछे से आने वाली दुपहिया ट्रक से जा भीडी. दुर्घटना में विजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक जावेद खान गुलाब खान (वलगांव) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button